बीते दिन की महागिरावट के बाद सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बिलकुल सधी हुई रही. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हल्की बढ़त के साथ खुले. फिलहाल बाजार की हालत बेहतर दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब-करीब बढ़त के साथ नजर आ रहे हैं.
कहां खुले बाजार?
सेंसेक्स 68.83 अंकों की बढ़त के साथ 27,630.21 पर खुला. वहीं निफ्टी की चाल शुरुआत से ही संभली नजर आई और करीब 10.10 अंकों की बढ़त के साथ 8,371.10 पर खुला.
ताजा हाल?
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के पहले दौर में बढ़त बरकार रखे हुए हैं. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 95.48 अंक यानी 0.35% फीसदी की बढ़त के साथ 27,656.86 पर तो निफ्टी भी 22.05 यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 8,383.05 पर बना हुआ था.