नया साल शेयर बाजार के लिए काफी शुभ साबित हो रहा है. शेयर बाजार का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. हालांकि बुधवार को एशियाई बाजारों में आई कमजोरी के चलते घरेलू शेयर बाजार भी सुस्त पड़ा है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है.
बुधवार को निफ्टी जहां अपने ऊपरी स्तर से 25.40 अंक गिरा है. वहीं, सेंसेक्स में भी 14.60 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट की वजह से निफ्टी ने फिलहाल 11058.30 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, सेंसेक्स भी 36,125 के स्तर पर खुला है.
मार्केट फिलहाल अपने रिकॉर्ड स्तर पर ही बना हुआ है. मंगलवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रचकर शुरुआत की, तो यह बंद भी ऐतिहासिक स्तर पर हुआ.
एशियाई बाजार में कमजोरी
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है. सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर 11,061 अंक पर शुरुआती दौर में कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 135 अंक गिरा है.
फिलहाल यह 23,989 के स्तर पर है. हैंग सेंग में भी 177 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है. यह 32,753 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रुपया हुआ मजबूत
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. बुधवार को रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ खुला. यह 63.73 के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपये में भी मजबूती देखने को मिली थी.
मंगलवार को रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 63.77 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि इसकी शुरुआत कमजोर रही थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे घटा था और यह 63.90 के स्तर पर खुला.
मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने पहली बार 11000 का आंकड़ा छुआ था. वहीं, सेंसक्स भी पहली बार 36170.83 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. बुधवार के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार अपने कल के रिकॉर्ड स्तर पर बना हुआ है. हालांकि इसमें तेजी नहीं दिखाई दे रही है.