इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार को बैंकिंग शेयरों ने सहारा दिया है. इसकी बदौलत मंगलवार को बाजार संभला और बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33,174 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 54 अंक की बढ़त के साथ 10,182 के स्तर पर बंद हुआ.
पीएसयू बैंकों के शेयर रहे टॉप गेनर
इस कारोबारी हफ्ते के लगातार दूसरे दिन पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी दिखी. इसका सीधा फायदा बाजार को मिला. निफ्टी50 पर एसबीआई, बजाज फाइनेंस और आईओसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की. एशियाई बाजार के ट्रेड वॉर की आशंका से उभरने का फायदा घरेलू बाजार को मिला है.
ट्रेड वॉर की आशंका कम होने के चलते मंगलवार को सेंसेक्स 145.08 अंक बढ़कर 33,211.49 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 56.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,187.40 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स पर भी स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.