scorecardresearch
 

रिकॉर्ड स्तर पर बाजार, निफ्टी 10682, सेंसेक्स प‍हली बार 34600 के पार

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई. इंफोसिस के नतीजों से पहले शेयर बाजार ने शुक्रवार को तेज शुरुआत की. निफ्टी 30.65 अंकों की बढ़त के साथ 10681 के नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स में 97.04 अंकों की बढ़त देखने को मिली और इसने  34,600.53 के स्तर पर शुरुआत की.

Advertisement
X
सेंसेक्स पहुंचा नये स्तर पर
सेंसेक्स पहुंचा नये स्तर पर

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई. इंफोसिस के नतीजों से पहले शेयर बाजार ने शुक्रवार को तेज शुरुआत की. निफ्टी 30.65 अंकों की बढ़त के साथ 10681 के नये रिकॉर्ड स्तर पर खुला. वहीं, सेंसेक्स में 97.04 अंकों की बढ़त देखने को मिली और इससे 34,600.53 के स्तर पर शुरुआत की. यह पहली बार है, जब सेंसेक्स 34,600 के पार पहुंचा है.

शुरुआती कारोबारी में आईसीआईसीआई बैंक , हिंडाल्को और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. आज बाजार की नजर इंफोसिस के नतीजों पर रहेगी. ऐसी आशंक जताई जा रही है कि इंफोसिस का मुनाफा फ्लैट रह सकता है.

घरेलू शेयर बाजार में लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने का सिलस‍िला जारी है. गुरुवार को भी शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ. इस कारोबारी के चौथे दिन शेयर बाजार की शुरुआत तो सपाट रही, लेक‍िन यह कारोबार के अंत में नई ऊंचाई पर बंद हुआ.

Advertisement

गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 70 अंक मजबूत होकर  34503 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी बढ़त रही और यह 10655 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. निफ्टी में 48 अंकों की मजबूती देखने को मिली.

शेयर बाजार में आई इस तेजी के लिए बेहतर कॉरपोरेट अर्निंग की उम्मीद को वजह बताया जा रहा है. इसके अलावा एश‍ियाई बाजार में आई बढ़त ने भी शेयर बाजार को भी सहारा दिया. बीएसई स्मालकैप इंडेक्स ने 20088 का नया स्तर छुआ है. यह इसका नया हाई स्तर है.

Advertisement
Advertisement