scorecardresearch
 

नतीजों से पहले बाजार मजबूत, सेंसेक्स 277 और निफ्टी 80 अंक बढ़कर बंद

जून तिमाही में कंपनियों के नतीजे आने से पहले बाजार में रंगत लौट चुकी है. सोमवार को सेंसेक्स जहां 276.86 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,934.72 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जून तिमाही में कंपनियों के नतीजे आने से पहले बाजार में रंगत लौट चुकी है. सोमवार को सेंसेक्स जहां 276.86 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,934.72 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 80.25 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 10,852.90 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा.

कारोबार खत्म होने के दौरान एश‍ियनपेंट, यस बैंक, एचसीएल टेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरिट्रीज समेत अन्य कंपनियों के शेयर हरे निशान के ऊपर रहे.

इससे पहले सुबह एश‍ियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स ने बढ़त के साथ शुरुआत की.

फिलहाल सेंसेक्स 192.88 अंक बढ़कर 35,850.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 62.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,835.20 के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में यस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

बता दें कि इस हफ्ते टीसीएस के नतीजे आने हैं. फिलहाल निफ्टी-50 पर कंपनी के शेयर 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

रुपया हुआ मजबूत:

शुरुआती कारोबार में सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. यह 1 डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 68.57 के स्तर पर खुला है. हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो रुपये में गिरावट जारी रह सकती है और यह 70 रुपये के स्तर पर भी पहुंच सकता है.

Advertisement
Advertisement