शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की कमजोर शुरुआत की. लेकिन बंद होने तक बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और यह बढ़त के साथ बंद हुआ है. मंगलवार को सेंसेक्स 331 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी छलांग लगाई और यह 100 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सेंसेक्स 331.50 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.49 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 100.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,582.50 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है.
कारोबार खत्म होने के दौरान आयशर मोटर्स, इंडियन ऑयल कंपनी, बीपीसीएल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और एनटीपीसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, पावरग्रिड और सिप्ला के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.
इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने दिन की गिरावट के साथ शुरुआत की. मंगलवार को वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते सेंसेक्स 100 अंक गिरकर खुला. निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स ने 119.43 अंकों की गिरावट के साथ 34693.56 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी भी 37.30 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 10444.90 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.