scorecardresearch
 

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 31 और निफ्टी 7 अंक मजबूत

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसमें एचडीएफसी, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. इनके अलावा गेल, टाटा मोटर्स और एश‍ियन पेंट के शेयर भी टॉप गेनर में शामिल हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI File Photo )
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI File Photo )

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया. हालांकि बाद में शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ गई. शुक्रवार को फिलहाल घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

फिलहाल (10.58AM) सेंसेक्स 31 अंक बढ़कर 36,355.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है. यह अभी 6.90 अंक बढ़कर 10,984.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले शुक्रवार को बाजार ने तेज शुरुआत की. निफ्टी जहां 11 हजार के पार खुला. वहीं, सेंसेक्स भी 150 अंक की मजबूती के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.

सुबह सेंसेक्स ने 163 अंकों की बढ़त के साथ 36487.1 के स्तर पर अपना कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह 49.5 अंकों की बढ़त के साथ 11027 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

शुरुआती कारोबार में बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसमें एचडीएफसी, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. इनके अलावा गेल, टाटा मोटर्स और एश‍ियन पेंट के शेयर भी टॉप गेनर में शामिल हैं.

दूसरी तरफ, यस बैंक के शेयर फिर लाल निशान के नीचे चले गए हैं. यस बैंक के शेयर 6.62 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा टाटा स्टील, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement