scorecardresearch
 

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 287 अंक गिरकर बंद

मंगलवार को सेंसेक्स 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके साथ ही बाजार 33400 के स्तर से नीचे आ गया है. निफ्टी की बात करें तो यह 98.45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ 10146.80 पर बंद हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने कारोबार की गिरावट के साथ शुरुआत की. कारोबार बंद होने के दौरान भी यह गिरावट जारी रही. इसके चलते मंगलवार को सेंसेक्स 287 अंक गिरकर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 10200 के नीचे बंद हुआ है.

मंगलवार को सेंसेक्स 287.15 अंकों की गिरावट के साथ 33,847.23 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके साथ ही बाजार 33400 के स्तर से नीचे आ गया है. निफ्टी की बात करें तो यह 98.45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ 10146.80 पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोल‍ियम, इंडियाबुल्स हाउस‍िंग फाइनेंस लिमिटेड, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और यस बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.

दूसरी तरफ, सनफार्मा, एश‍ियन पेंट्स, विप्रो, अल्ट्रा सीमेंट और ग्रासिम के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

Advertisement

इससे पहले सुबह भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स ने 200 से भी ज्यादा अंकों की कटौती के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं, निफ्टी भी 10200 के नीचे खुला.

मंगलवार को सेंसेक्स 231.71 अंकों की गिरावट के साथ 33902.67 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें तो यह भी 72.80 अंकों की गिरावट के साथ 10172.50 के स्तर पर खुला.   

Advertisement
Advertisement