इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 41वीं सालाना आम बैठक से पहले बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
गुरुवार को सेंसेक्स ने 4.94 अंकों की गिरावट के साथ 35640.46 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी 1.10 अंकों की गिरावट के साथ 10768.80 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. निफ्टी-50 पर यस बैंक, बजाज फाइनेंस सर्विस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसीएल समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 41वीं सालाना आम बैठक है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मुकेश अंबानी रिलायंस जियो को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं.
कंपनी की आम बैठक से पहले RIL के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स पर रिलायंस के शेयर 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
रुपया हुआ कमजोर:
रुपया एक बार फिर कमजोर होकर खुला है. गुरुवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की गिरावट के साथ 68.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. कच्चे तेल के बढ़ते दाम और दुनियाभर की मुद्राओं में जारी अस्थिरता भी इसकी एक वजह है.