इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. बुधवार को वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी से बाजार मजबूत हुआ है.
इसकी बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 335.02 अंकों की तेजी के साथ (9.21AM) पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है. निफ्टी-50 112.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,259.20 के स्तर पर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में तेल कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल निफ्टी-50 पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, इंडियन ऑयल कंपनी, भारत पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.
रुपये ने भी बुधवार को कारोबार की बढ़त के साथ शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत हुआ है. इस मजबूती के साथ यह 73.23 के स्तर पर खुला है.
इससे पहले मंगलवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भी रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ था.