scorecardresearch
 

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 96 और निफ्टी 23 अंक बढ़कर खुला

शुक्रवार को सेंसेक्स 96.13 अंकों की बढ़त के साथ 35,356.67 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी की बात करें तो यह 22.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,639.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को सेंसेक्स 96.13 अंकों की बढ़त के साथ 35,356.67 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी ने भी 22.65 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 96.13 अंकों की बढ़त के साथ 35,356.67 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह 22.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,639.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में सिप्ला, यूपीएल, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और सनफार्मा के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. हालांकि हैवीवेट शेयरों भारती एयरटेल, हिंडाल्को, विप्रो, टाटा स्टील और एक्स‍िस बैंक के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

इससे पहले गुरुवार  को शेयर बाजार ने कारोबार के आख‍िरी घंटों के दौरान रफ्तार भरी. गुरुवार को सेंसेक्स 118.55 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार समेटा.

Advertisement

गुरुवार को सेंसेक्स 118.55 अंक बढ़कर 35,260.54 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी. यह 40.40 अंक बढ़कर 10,616.70 के स्तर पर बंद हुआ.

रुपये की सपाट शुरुआत

शुक्रवार को रुपये ने डॉलर के मुकाबले सपाट शुरुआत की है. आज एक डॉलर के मुकाबले रुपया 71.99 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
Advertisement