शेयर बाजार ने मंगलवार को मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स में लगातार मजबूती आ रही है. अभी (9.40AM) सेंसेक्स 230 अंक मजबूत हुआ है. निफ्टी भी 65 अंकों की रफ्तार के साथ कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को सेंसेक्स ने 69.48 अंकों की बढ़त के साथ 34934.58 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. निफ्टी की बात करें तो इसने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया है. निफ्टी 20.50 अंकों की बढ़त के साथ 10533 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एशियनपेंट के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. दूसरी तरफ, आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबार के दौरान विप्रो, एचसीएल टेक और इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट है.
इंफोसिस पर नजर:
आज इंफोसिस के नतीजे आने हैं. ऐसे में बाजार की नजर कंपनी के नतीजे पर रहेगी. शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
रुपया भी मजबूत:
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को रुपये ने हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. मंगलवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपये ने बढ़त के साथ 73.80 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.
इससे पहले सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.83 के स्तर पर बंद हुआ था.