इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार फिर धड़ाम हो गया है. मंगलवार को सपाट शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भारी गिरावट के साथ हुआ है.
मंगलवार को सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. निफ्टी ने भी 150 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है.
मंगलवार को कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली शुरू हो गई. इसकी वजह से सेंसेक्स 509.04 अंक गिरा. इस गिरावट के साथ यह 37,413.13 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी की बात करें तो यह भी गिरावट के साथ बंद हुआ है. यह 150.60 अंकों की गिरावट के साथ 11287.50 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा.
कारोबार खत्म होने के दौरान कोल इंडिया, एमएंडएम, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए. दूसरी तरफ, टाइटन, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए.
इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने हल्की शुरुआत की. मंगलवार को निफ्टी ने 5 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस हल्की बढ़त के साथ यह 11,443.10 के स्तर पर खुला.
सेंसेक्स ने भी हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. यह 37.87 अंकों की बढ़त के साथ 37,960.04 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा.