इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बुधवार को सेंसेक्स ने 94.73 अंकों की बढ़त के साथ 37,385.40 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.
दूसरी तरफ, निफ्टी भी मजबूत हुआ है. यह 35 अंक बढ़कर 11313.90 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है.
शुरुआती कारोबार में 669 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 226 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है और 41 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया, टाटा स्टील, यस बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. दूसरी तरफ, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और पावरग्रिड के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.
इससे पहले मंगलवार को अमेरिका के चीन के सामान पर टैरिफ लगाने और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का असर बाजार पर देखने को मिला है. इसके अलावा गिरते रुपये ने भी बाजार के लिए चुनौतियां खड़ी कीं.
मंगलवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स ने 294.84 अंकों की कटौती के साथ 37290.67 के स्तर पर कारोबार बंद किया. वहीं, निफ्टी में भी 98.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ निफ्टी 11278.90 के स्तर पर बंद हुआ.