इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की है. सोमवार को बेहतर शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर हुआ है.
सोमवार को सेंसेक्स 442.31 अंकों की बढ़त के साथ 38,694.11 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 134.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,691.95 के स्तर पर कारोबार बंद करने में कामयाब हुआ है.
इस बढ़त के साथ बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है. कारोबार खत्म होने के दौरान आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.
फ्यूचर रिटेल में पेटीएम के निवेश करने की खबर के चलते कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सोमवार को कंपनी के शेयर 5.41 फीसदी बढ़कर बंद हुए.
इससे पहले सुबह बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की. निफ्टी एक बार फिर 11600 के पार पहुंचा. सेंसेक्स भी 38450 के पार खुला.
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर की. वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार सोमवार को फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ.
सोमवार को सेंसेक्स ने 204.70 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस बढ़त के साथ यह 38456.50 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.
निफ्टी की बात करें तो यह भी रिकॉर्ड स्तर पर खुला. 62.60 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ यह 11619.70 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा.