इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. बाजार ने जबरदस्त तेजी के साथ आज कारोबार की शुरुआत की. बाजार में दिन भर कारोबार के दौरान तेजी बनी रही. इसकी बदौलत निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए.
शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से सेंसेक्स 700 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ है. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है. निफ्टी-50 भी 10,450 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान बैंक, ऑटोमोबाइल, एनर्जी और मेटल कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. अमेरिकी बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर बाजार ने रफ्तार भरी है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 732.43 अंकों की बढ़त के साथ 34733.58 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है. इसने भी 237.80 अंकों की बढ़त के साथ 10472.50 के स्तर पर कारोबार समेटा है.
कारोबार खत्म होने के दौरान 2,024 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. जबकि 630 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 801 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला.
कारोबार खत्म होने के दौरान मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके आलवा टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.