scorecardresearch
 

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 580 और निफ्टी 173 अंक चढ़ा

शुक्रवार को सेंसेक्स 579.68 अंकों की बढ़त के साथ 35,011.65 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 172.55 अंकों की बढ़त के साथ 10,553.00 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िर दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार समेटा है. शुक्रवार को सेंसेक्स 579.68 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसने भी रफ्तार भरी है. यह 173 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 579.68 अंकों की बढ़त के साथ 35,011.65 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 172.55 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है. इस बढ़त के साथ यह 10,553.00 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान मारुति, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं. दूसरी तरफ, टेक महिंद्रा, विप्रो, डॉ. रेड्डीज और सिप्ला के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को सेंसेक्स 261 अंकों की बढ़त के साथ खुला. निफ्टी की बात करें तो यह 84 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.   

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 260.74 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34692.71 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं, निफ्टी ने 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 10464.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.

शुरुआती कारोबार में 438 शेयरों में बढ़त है. 83 शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है. वहीं 17 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.  

Advertisement
Advertisement