इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ है. मंगलवार को कारोबार बंद होने के दौरान बाजार ने अपना रिकॉर्ड बनाए रखा है.
मंगलवार को सेंसेक्स जहां 112.18 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 37,606.58 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 36.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,356.50 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
कारोबार खत्म होने के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. रिलायंस के शेयरों में आई बढ़ोतरी से कंपनी मार्केट कैप के मामले में नंबर वन बन गई है. उसने इस मामले में टीसीएस को पीछे छोड़ दिया है.
मंगलवार को निफ्टी-50 पर रिलायंस के शेयर 2.84 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद करने में कामयाब हुआ. वहीं, सेंसेक्स पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 3.14% की बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस के अलावा कारोबार खत्म होने के दौरान टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स के शेयर भी टॉप गेनर में शामिल रहे.
बता दें कि मंगलवार की सुबह शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत एक नये रिकॉर्ड स्तर पर करने के बाद मंगलवार को बाजार में गिरावट का दौर नजर आया. हालांकि गिरावट के बावजूद भी सेंसेक्स 37,400 के पार बना रहा. निफ्टी 11,300 के स्तर से नीचे फिसलकर 11,291 के स्तर पर खुला.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 90.60 अंकों की गिरावट के साथ 37,403.80 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ. दूसरी तरफ, निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. यह 28.05 अंक गिरकर 11,291.50 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा.