इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने के बाद बाजार बंद भी तेजी के साथ हुआ है.
मंगलवार को सेंसेक्स 7 अंकों की बढ़त के साथ 38,285.75 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह 19.15 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 11,570.90 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान टेक महिंद्रा, लुपिन, ग्रासिम और यूपीएल के शेयर हरे निशान के ऊपर बंद हुए हैं. इनके मुकाबले टाटा स्टील, बीपीसीएल, वेद लिमिटेड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान के नीचे बने रहे.
इससे पहले सुबह की बात करें तो शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स 38300 के पार खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 11500 का स्तर पार किया.
मंगलवार को जबरदस्त तेजी के साथ मार्केट खुला. आज सेंसेक्स 77.31 अंकों की बढ़त के साथ 38356.06 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें तो यह शुरुआती कारोबार में 26.70 अंकों की बढ़त के साथ खुला. इस बढ़त के साथ निफ्टी शुरुआती कारोबार में 11578.50 के स्तर पर पहुंचा.