scorecardresearch
 

GDP डाटा जारी होने से पहले बाजार मजबूत, सेंसेक्स 416 अंक बढ़कर बंद

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 122 अंक बढ़कर 10700 के पार बंद हुआ है. गुरुवार को निफ्टी सूचकांक 121.80 अंक बढ़कर 10,736.15  के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते का चौथा दिन शेयर बाजार के लिए मजबूत साबित हुआ है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ है.

बैंक‍िंग और आईटी सेक्टर के हैवीवेट शेयरों में बढ़त का फायदा बाजार को मिला और सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 416.27 अंकों की बढ़त के साथ 35,322.38 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 122 अंक बढ़कर 10700 के पार बंद हुआ है. गुरुवार को निफ्टी सूचकांक 121.80 अंक बढ़कर 10,736.15  के स्तर पर बंद हुआ है.

एचडीएफसी टॉप गेनर में:

कारोबार बंद होने के दौरान एचडीएफसी, इंडस इंडिया, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा अडानी एयरपोर्ट्स के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे.

Advertisement

Rcom के शेयर चढ़े:

नेशनल लॉ ट्रिब्यूनल अपीलेट अथॉरिटी (NCLAT) की तरफ से रिलायंस कम्युनिकेशन के ख‍िलाफ दिवालियापन की कार्रवाई पर रोक लगाने का फायदा कंपनी के शेयरों को मिला है. इस खबर के बाद अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली आरकॉम के शेयर सेंसेक्स पर 6.86 फीसदी चढ़े हैं.

गुरुवार की सुबह वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 246 अंकों की बढ़त के साथ 35000 के ऊपर खुला. वहीं, निफ्टी भी 61 अंक मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ इसने 10,676 के स्तर पर शुरुआत की.

Advertisement
Advertisement