भारतीय रिजर्व बैंक की रेपो रेट में बदलाव को लेकर मीटिंग जारी है. हालांकि आरबीआई के फैसले से पहले बाजार दबाव में नजर आ रहा है. इसकी वजह से मंगलवार को सेंसेक्स 108.68 अंक गिरकर 34,903.21 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में 35.35 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. इसके चलते यह 10,593.15 के स्तर पर पहुंच गया है.
टाटा स्टील टॉप गेनर:
निफ्टी-50 पर टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और सिप्ला के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. हालांकि भारती एयरटेल के शेयर 2.11 फीसदी गिरे हैं. इसके अलावा कोल इंडिया के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली.
सुबह वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन गिरावट के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट के साथ खुला.
इसने 34,977 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने भी 7 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की. इस गिरावट के साथ यह 10,620 के स्तर पर खुला.
आरबीआई पॉलिसी से पहले गिरावटभारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक जारी है. आरबीआई के रेपो रेट में बदलाव को लेकर कोई फैसला लेने से पहले बाजार में कमजोरी नजर आ रही है.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भी बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार बंद किया. सोमवार को आरबीआई की बैठक शुरू होने से पहले बाजार ने तेज शुरुआत की. हालांकि कारोबार बंद होने तक यह बढ़त बनी न रह सकी.
गिरावट बढ़ने से सेंसेक्स 215 और निफ्टी 61 अंक टूटकर बंद हुआ. रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसके चलते सेंसेक्स 215.37 अंक गिरकर 35,011.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 68 अंक गिरकर 10,628.50 के स्तर पर बंद हुआ.