इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन की तेज शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स 39.80 अंक बढ़कर 35,483.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 19.30 अंकों की बढ़त के साथ 10,786.95 के स्तर पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 35704.84 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था. लेकिन मुनाफाखोरी बढ़ने की वजह से यह नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी भी 10,850.55 के ऊंचे स्तर पर पहुंचा था. मुनाफाखोरी बढ़ने की वजह से सेंसेक्स 221 अंक गिरकर नीचे आया. निफ्टी भी 63 अंक टूटा.
सुबह वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स 46.03 अंक की मजबूती के साथ 35489.70 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 15.50 अंकों की बढ़त के साथ 10783.20 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ.
शुरुआती कारोबार में फार्मा, मेटल और आईटी कंपनियों के शेयरों मे बढ़त नजर आई. हालांकि कारोबार बंद होने के दौरान निफ्टी-50 पर भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.
इस हफ्ते आर्थिक आंकड़े जारी किए जाने हैं. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन की होने वाली बैठक का असर भी आने वाले दिनों में बाजार पर दिख सकता है.