scorecardresearch
 

बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 219 अंक गिरकर हुआ बंद

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद सोमवार को बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स  219.25 अंक गिरकर  35,470.35 के स्तर पर बंद हुआ है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद सोमवार को बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स  219.25 अंक गिरकर  35,470.35 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी 59.40 अंक गिरकर 10,762.45 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है.

सोमवार को लुपिन के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. हालांकि टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया समेत अन्य हैवीवेट शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं, सेंसेक्स पर पीएनबी हाउसिंग के शेयरों में उछाल देखने को मिला. पीएनबी हाउसिंग के शेयर 14.19 फीसदी बढ़े.

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने गिरावट के साथ की. सोमवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते बाजार कमजोर हुआ और इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली.

सोमवार को सेंसेक्स ने 17.18 अंक गिरकर 35672.42 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 8.20 अंक की गिरावट के साथ 10813.70 के स्तर पर खुला.

Advertisement

रुपये की कमजोर शुरुआत

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये ने गिरावट के साथ की है. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये ने कमजोर शुरुआत की है. यह 6 पैसे की गिरावट के साथ खुला है. इस गिरावट के साथ रुपया 67.90 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement