इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. सेंसेक्स जहां 224 अंक टूटकर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 74 अंक गिरकर बंद हुआ.
सोमवार को सेंसेक्स 224.33 अंक टूट कर 37,644.90 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 73.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,355.75 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान आईटी कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इस दौरान टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक समेत अन्य कंपनियों के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. आईटी कंपनियों के अलावा सन फार्मा और गेल के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली.
सुबह की बात करें तो वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सोमवार को गिरावट के साथ शुरुआत की है. सुबह सेंसेक्स जहां 268.42 टूट कर खुला. वहीं, निफ्टी 11400 के नीचे पहुंचकर खुला था.