scorecardresearch
 

बुधवार को बाजार रहा गुलजार, सेंसेक्‍स 137 अंक मजबूत, निफ्टी 10,960 के पार

लगातार तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा. सेंसेक्‍स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
निफ्टी 10,960 के पार
निफ्टी 10,960 के पार

Advertisement

तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली. क्रूड की कीमतों में गिरावट और रुपये में मजबूती की वजह से  सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी 10, 967 के स्तर पर बंद हुआ.बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,909 के स्तर पर रहा. जबकि सोमवार को सेंसेक्‍स 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ था.

बढ़त वाले शेयर की बात करें तो उनमें एशियन पेंट, एक्‍सिस बैंक, एसबीआईएन, भारती एयरटेल, मारुति, आईटीसी, विप्रो, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं.वहीं लूजर्स वाले शेयर में हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस शामिल हैं .     

Advertisement

रुपये में मजबूती

बुधवार को रुपये में भी मजबूती देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे की बढ़त के साथ 70.10 के स्तर पर खुला. इससे पहले मंगलवार को रुपया करीब 1.6 फीसदी मजबूत होकर 70.44 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

पिछले सप्‍ताह ऐसा रहा हाल

बीते सप्‍ताह भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963  पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी आई और यह 35,929 पर बंद हुआ. जबकि बुधवार को सेंसेक्स 35779 और मंगलवार को 35,150 के स्‍तर पर रहा. हालांकि सोमवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज में 713 अंकों की गिरावट आई और 34,959 के स्‍तर पर रहा .

Advertisement
Advertisement