इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन तेजी के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और सोने का भाव 4 महीने के उच्चस्तर पर पहुंचने की वजह से मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ.
मंगलवार को सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 72 अंक टूटकर 34,771.05 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी अपने उच्चतर स्तर से 41 अंक फिसलकर 10,700.45 के स्तर पर बंद हुआ है.
आईटी शेयर टॉप गेनर में शामिल
मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिली. बंद होने तक भी आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी बनी रही और ये टॉप गेनर भी शामिल हुए.
कारोबार बंद होने तक विप्रो, एचसीएल , टीसीएस और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. सेंसेक्स पर भी विप्रो और जस्ट डायल के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.
वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के चलते मंगलवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ्टी हाई लेवल पर बने हुए हैं.
सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 34,878 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 20 अंक की उछाल के साथ 10,761 के स्तर पर खुला. फिलहाल निफ्टी अपने ऊपरी स्तर से नीचे आ गया है. इसमें 4.50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.