scorecardresearch
 

बजट से पहले रॉकेट हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स के बाद निफ्टी की रिकॉर्ड उड़ान

नये साल में घरेलू शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाजार गुरुवार को नये रिकॉर्ड पर खुला है.

Advertisement
X
शेयर बाजार का रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी
शेयर बाजार का रिकॉर्ड प्रदर्शन जारी

Advertisement

नये साल में घरेलू शेयर बाजार का लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत से ही रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए शेयर बाजार ने गुरुवार को भी नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की.

इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन निफ्टी ने पहली बार 10850 का आंकड़ा पार किया है. वहीं, सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है. सेंसेक्स जहां 285 अंक बढ़कर ऑलटाइम हाई 35366 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने पहली बार 10,873  का आंकड़ा छुआ. निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ खुला.

शुरुआती कारोबार में आज भी बैंक‍िंग शेयरों में बढ़त बनी हुई है. इसके अलावा ऑटो और सभी सेक्टोरल इंडेक्ट में भी बढ़त देखने को मिल रही है.  निफ्टी50 पर यसबैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई समेत अन्य बैंकों के शेयरों में उछाल नजर आ रहा है.

Advertisement

बुधवार को तीसरी तिमाही में कंपनियों की बेहतर अर्निंग ने बाजार को मजबूती प्रदान की है. इसकी वजह से बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 35 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड रचा.

बुधवार को सेंसेक्स जहां 310.77 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 35,081.82 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 88.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,788.55 के स्तर पर बंद हुआ.

बैंक‍िंग शेयर रहे टॉप गेनर

बुधवार को शेयर बाजार में बैंक‍िंग शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला. कारोबार बंद होने तक एक्स‍िस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे. इसके अलावा निफ्टी पर ऑरोफार्मा और अडानी एयरपोर्ट के शेयर भी हरे निशान के ऊपर रहे.

रिकॉर्ड प्रदर्शन लगातार जारी

इस हफ्ते शेयर बाजार का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का सिलसिला जारी है. 17 जनवरी से पहले 15 जनवरी को निफ्टी ने 10,782.65 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. वहीं, सेंसेक्स 34963.69 के स्तर पर पहुंचा.  इसके अलावा 5 जनवरी से 12 जनवरी के बीच एकाध कारोबारी दिनों को छोड़ दें, तो बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पर बने रहने का स‍िलसिला जारी है.

Advertisement
Advertisement