scorecardresearch
 

बाजार की कमजोर शुरुआत, निफ्टी 7 अंक मजबूत तो सेंसेक्स 54 अंक गिरा

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सोमवार को निफ्टी ने जहां 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है. वहीं, सेंसेक्स  53.58 अंकों गिरकर खुला है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. सोमवार को निफ्टी ने जहां 7 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की है. वहीं, सेंसेक्स  53.58 अंक गिरकर खुला है.

सोमवार को निफ्टी 6.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,570.75 के स्तर पर खुला है. वहीं, सेंसेक्स ने 53.58 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,362.00 के स्तर पर शुरुआत की है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी50 पर पेट्रो और सीमेंट कंपनियों के शेयरों में बढ़त दिखाई दे रही है. वहीं, सेंसेक्स सूचकांक पर आईटी के शेयरों में तेजी नजर आ रही है.

पिछले हफ्ते बैंक‍िंग सेक्टर में कमजोरी और वैश्व‍िक स्तर पर तैयार हुए टेंशन के माहौल के बावजूद बाजार का रुख सकारात्मक रहा. लेक‍िन इस हफ्ते कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये की चाल पर बाजार की नजर रहेगी.

Advertisement

विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बाजार में प्रॉफिट बुक‍िंग बढ़ सकती है. इस कारोबारी हफ्ते इनका असर बाजार पर साफ दिख सकता है. इसके अलावा चौथे क्वार्टर के कॉरपोरेट अर्निंग्स के आंकड़ों की बेहतर उम्मीद भी बाजार को सहारा दे सकती है.

Advertisement
Advertisement