वैश्विक बाजार से मिले पॉजिटिव संकेतों के बूते मंगलवार को शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स जहां 110 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी भी 17 अंक मजबूत हुआ है.
मंगलवार को सेंसेक्स 112.38 अंकों की बढ़त के साथ 34,563.15 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 17 अंक बढ़कर 10,601.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल यसबैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. इसके अलावा इंफ्रा शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है.
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कमजोर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्स जहां 35 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 20.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स 35.19 अंकों की बढ़त के साथ 34,450.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 20.65 अंकों की गिरावट के साथ 10,584.70 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार बंद होने के दौरान बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. इंडसइंड बैंक, सिप्ला और सनफार्मा जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.