scorecardresearch
 

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 262 अंक मजबूत, निफ्टी 10697 के पार

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की है. शुक्रवार को वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार ने तेज शुरुआत की है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने दमदार शुरुआत की है. शुक्रवार को वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बूते बाजार ने तेज शुरुआत की है.

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 200 से भी ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी ने भी 70 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी के साथ रफ्तार भरी है.

फिलहाल (9.40 बजे) सेंसेक्स जहां 264.52 अंकों की मजबूती के साथ 34,978.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 75.10  अंकों की बढ़त के साथ 10,692.90 के स्तर पर बना हुआ है.

RIL के शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में तेजी दिख रही है. रिलायंस के शेयरों में फिलहाल 2.77 फीसदी की तेजी दिख रही है. आरआईएल के अलावा बैंक‍िंग शेयरों में भी बढ़ोतरी जारी है.

Advertisement

रुपये में फिर गिरावट

रुपये में  फिर से गिरावट दर्ज की गई है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शुक्रवार को रुपया 8 पैसे कमजोर हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया 66.83 के स्तर पर खुला है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रुपये में लगातार गिरावट जारी है. हालांकि गुरुवार को रुपया थोड़ा संभला था.

Advertisement
Advertisement