scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 159 और निफ्टी 57 अंक बढ़कर बंद हुआ

मंगलवार को पीएसयू बैंकों और आईटी शेयरों ने बाजार को बूस्ट दिया है. इनकी बदौलत सेंसेक्स 159.06 अंकों की बढ़त के साथ 35513.14 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत बाजार ने सामान्य की लेकिन बंद होने तक इसने रफ्तार पकड़ी और यह अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स ने 159 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार समेटा. निफ्टी ने भी 57 अंकों के साथ रफ्तार भरी.

मंगलवार को पीएसयू बैंकों और आईटी शेयरों ने बाजार को बूस्ट दिया है. इनकी बदौलत सेंसेक्स 159.06 अंकों की बढ़त के साथ 35513.14 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ.

निफ्टी की बात करें तो इसने भी 57 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी. इस तेजी के साथ यह 10685.60 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार खत्म होने के दौरान 1238 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है.

1320 शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं. वहीं, 161 शेयरों की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

कारोबार खत्म होने के दौरान इन्फोसिस, टीसीएस, बीपीसीएल टॉप गेनर में शामिल रहे. जबकि सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. मंगलवार को सेंसेक्स जहां 6.72 अंकों की बढ़त के साथ 35360.80 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी 9 अंक बढ़कर खुला.

Advertisement
Advertisement