scorecardresearch
 

बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 215 और निफ्टी 68 अंक टूटकर बंद

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन से भारतीय रिजर्व  बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो रही है. बैठक शुरू होने से पहले बाजार ने तेज शुरुआत की है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन से भारतीय रिजर्व  बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की तीन दिवसीय बैठक शुरू हो गई है. सोमवार को बैठक शुरू होने से पहले बाजार ने तेज शुरुआत की. हालांकि बंद होने तक दोनों सूचकांक में गिरावट बढ़ गई. इसकी वजह से सेंसेक्स 215 और निफ्टी 61 अंक टूटकर बंद हुआ.

सोमवार को रियल्टी शेयरों में बिकवाली बढ़ने से बाजार कमजोर हुआ. इसके चलते सेंसेक्स 215.37 अंक गिरकर 35,011.89 के स्तर पर बंद हुआ.

इसके अलावा निफ्टी भी 68 अंक‍ गिरा और यह 10,628.50 के स्तर पर बंद हुआ है. कारोबार बंद होने के दौरान इंफोसिस, लुपिन और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य हैवीवेट शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

सुबह वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते और निवेशकों के सकारात्मक रवैये से बाजार मजबूत हुआ. इसकी बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 35 हजार के पार खुला.

Advertisement

वहीं, निफ्टी ने भी 74 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस बढ़त के साथ यह 10770 के स्तर पर पहुंचा. हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार पहले अपने ऊपरी स्तर से नीचे आया. अब इसमें गिरावट शुरू हो गई है.

Advertisement
Advertisement