scorecardresearch
 

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 170 और निफ्टी 40 अंक बढ़कर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 170.33 अंक बढ़कर 33519.64 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह 40.20 अंकों की बढ़त के साथ 10070.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार ने बढ़त के साथ की है. सोमवार को सेंसेक्स 170 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी ने भी रफ्तार भरी है. इसने 40.20 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है.

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 170.33 अंक बढ़कर 33519.64 के स्तर पर खुला है. निफ्टी की बात करें तो यह 40.20 अंकों की बढ़त के साथ 10070.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त कम हो गई है. फिलहाल (9.27AM) सेंसेक्स में बढ़त कम हो गई है. यह 26.86 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी बढ़त कम हुई है. इसमें बढ़त 40 अंक से घटकर 10,055.10 के स्तर पर आ गई है.

शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 5.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ल‍िमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प व ग्रासिम के शेयर हरे निशान के ऊपर बने हुए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ, बैं‍क‍िंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा भारती एयरटेल के शेयरों में भी गिरावट है.

   

Advertisement
Advertisement