scorecardresearch
 

शेयर बाजार ने भरी रफ्तार, सेंसेक्स 234 अंक मजबूत-निफ्टी भी तेज

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 274.92  अंकों की बढ़त के साथ  37992.88 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी 110.20 अंकों की बढ़त के साथ 11480.10 के स्तर पर खुला है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते सेंसेक्स जहां 250 अंक की मजबूती के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने भी 100 अंकों की बढ़ोतरी के साथ शुरुआत की.

शुक्रवार को सेंसेक्स ने 274.92  अंकों की बढ़त के साथ 37992.88 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. वहीं, निफ्टी 110.20 अंकों की बढ़त के साथ 11480.10 के स्तर पर खुला है.

फिलहाल (10.05AM) सेंसेक्स 234.20 अंकों की बढ़त के साथ 37,952.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें  तो यह 84.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,454.20 के स्तर पर बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार में इंडियन ऑयल कंपनी, पावरग्र‍िड, बीपीसीएल के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं. दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईटीसी, विप्रो और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement

रुपया भी मजबूत

शुक्रवार को रुपया भी मजबूत हुआ है. इसने डॉलर के मुकाबले मजबूत शुरुआत की है. आज रुपया 49 पैसे की बढ़त के साथ खुला है. इस मजबूती की बदौलत रुपया 71.70 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला है.

यह करीब एक हफ्ते का सबसे ऊपरी स्तर है. इससे पहले बुधवार को रुपया 72.19 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि इस हफ्ते रुपया 72.91 प्रति डॉलर का स्तर छू चुका है.

Advertisement
Advertisement