scorecardresearch
 

चुनाव परिणाम से पहले पस्‍त हुआ बाजार, सेंसेक्स 35 हजार के नीचे बंद

मंगलवार को 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
सेंसेक्स 35 हजार के नीचे बंद
सेंसेक्स 35 हजार के नीचे बंद

Advertisement

मंगलवार को 5 राज्‍यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं लेकिन इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

कारोबार के दौरान स्‍टॉक एक्‍सचेंज में कोल इंडिया और मारुति के शेयर में तेजी रही. वहीं बैंकिंग सेक्‍टर के शेयर्स में गिरावट का दौर जारी रहा. जिन शेयर में गिरावट दर्ज की गई उनमें मुख्‍य रूप से यस बैंक, इंडसइ़ंड बैंक, हीरो मोटो कॉर्प, एसबीआईएन, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, टाटा स्‍टील एचयूएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं.

क्यों आई गिरावट?

एक्जिट पोल के रुझानों और रुपये की कमजोरी के चलते बाजार में बिकवाली शुरुआत से ही हावी रही. एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है. वहीं, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसकी कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर है.  यानी केंद्र की बीजेपी सरकार के लिए ये रुझान खतरे की घंटी हैं.

Advertisement

ऐसी रहा पिछला कारोबारी सप्‍ताह

इससे पहले बीते सप्‍ताह शुक्रवार को फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया.

बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्‍स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.

रुपया 54 पैसे टूटा

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई . रुपया 54 पैसे टूटकर 71.34 के स्तर पर खुला. वहीं पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement