scorecardresearch
 

Exit Polls के पहले बाजार को मिली रफ्तार, सेंसेक्‍स 361 अंक मजबूत

लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement
X
फोटो- रॉयटर्स
फोटो- रॉयटर्स

Advertisement

पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के Exit Polls के पहले शेयर बाजार में तेजी दिखी. फाइनेंशियल और बैंक शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स 361 अंक मजबूत होकर 35673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 92 अंकों की तेजी के साथ 10693 अंकों पर बंद हुआ. बता दें कि आज शाम को चुनावी नतीजों पर Exit Polls आएंगे.  

जिन शेयरों में बढ़त देखने को मिली उनमें कोटक बैंक, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, इन्‍फोसिस, एशियन पेंट, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प,  M&M, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. वहीं जो शेयर लाल निशान पर बंद हुए उनमें SBIN, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी और यस बैंक शामिल हैं.

चार दिन बाजार की ऐसी रही चाल

शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 572 अंक टूटकर 35312 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 181 अंक लुढ़क कर 10601 के स्‍तर पर आ गया. इससे पहले बुधवार को भी सेंसेक्स करीब 250 अंक टूटकर 35,884 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 85 अंक लुढ़ककर 10,784 पर रहा.

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन भी ठीक नहीं रहा था और सेंसेक्‍स 107 अंक गिरकर 36,134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. वहीं सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. सोमवार को सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ था.

रुपये में बढ़त

रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे की बढ़त के साथ 70.56 के स्तर पर खुला. हालांकि रुपये में गुरुवार को कमजोरी देखने को मिली थी.डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 70.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement