शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 292 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. निफ्टी की बात करें तो इसने भी रफ्तार भरी है. यह 67 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में सफल रहा है.
गुरुवार को सेंसेक्स ने 269.12 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है. इस बढ़त के साथ यह 35986.07 के स्तर पर खुला है. निफ्टी ने भी 67.10 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी है. इस तेजी के साथ यह 10796 के स्तर पर बना हुआ है.
फिलहाल (9.34AM) निफ्टी 75.95 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स की बात करें तो इसने भी रफ्तार कायम रखी है. यह 294.43 अंकों की बढ़त के साथ अभी कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में वेदांता, हिंडाल्को, बीपीसीएल और बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, यस बैंक, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाल निशान के नीचे कारोबार कर रहे हैं.
रुपये की मजबूत शुरुआत:
गुरुवार को रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. यह 3 महीने के ऊंचे स्तर पर खुला है. गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 50 पैसे मजबूत हुआ है. रुपये ने कारोबार की शुरुआत एक डॉलर के मुकाबले 70.11 के स्तर पर की है.