scorecardresearch
 

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 300 अंक उछला

सेंसेक्स 342.98 अंकों की बढ़त के साथ  34658.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह भी मजबूत हुआ है. यह 96.10 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. इस बढ़त की बदौलत यह 10399.60 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters photo)

Advertisement

एश‍ियाई बाजार में आई कमजोरी के बावजूद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 300 अंक से भी ज्यादा बढ़कर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 96 अंक मजबूत हुआ है.

सोमवार को सेंसेक्स 342.98 अंकों की बढ़त के साथ 34658.61 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो यह भी मजबूत हुआ है. यह 96.10 अंकों की बढ़त के साथ खुला है. इस बढ़त की बदौलत यह 10399.60 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है.

कारोबार शुरू करने के दौरान 415 शेयरों में तेजी है. 99 शेयरों में गिरावट का दौर है. जबकि 3044 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

शुरुआती कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 5.67 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा आयशर मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और एचडीएफसी के शेयर टॉप गेनर में शामिल हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ, टेक मह‍िंद्रा, टीसीएस, इंडियन ऑयल कंपनी, यस बैंक और इंडियन ऑयल कंपनी के शेयरों में गिरावट है.

रुपये की भी सपाट शुरुआत:

सोमवार को रुपये ने सपाट शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन एक डॉलर के मुकाबले रुपया 73.30 के स्तर पर खुला है. शुक्रवार के मुकाबले आज यह 2 पैसे की बढ़त के साथ खुला है.

इससे पहले शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.32 के स्तर पर बंद हुआ था. 74.50 का आंकड़ा पार करने के बाद रुपये में लगातार मजबूती आना शुरू हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement