इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स 103 अंक गिरकर खुला है. वहीं, निफ्टी में भी गिरावट है. इसने 39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया है.
मंगलवार को सेंसेक्स ने 103.45 अंकों की गिरावट के साथ 33963.95 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. निफ्टी की बात करें तो यह 39.40 अंक गिरकर 10211.50 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, गेल, यस बैंक, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, तेल कंपनियों के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं. बीपीसीएल, आईओसीएल के शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
फिलहाल (9.33AM) बाजार थोड़ा संभलता दिख रहा है. दोनों सूचकांक में गिरावट कम हो गई है. निफ्टी-50 जहां 1.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,251.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स की बात करें तो इसमें भी गिरावट कम हुई है. फिलहाल यह 55.06 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
रुपया भी कमजोर:
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन रुपया भी 14 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यह इस गिरावट के साथ 73.58 प्रति डॉलर के स्तर पर बना हुआ है. इससे पहले सोमवार को यह 73.44 के स्तर पर बंद हुआ था.