बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार समेटने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है. इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स ने 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी भी 12 अंक मजबूत हुआ है.
गुरुवार को सेंसेक्स 102.49 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 38120.80 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा. निफ्टी की बात करें तो यह भी 11.60 अंक बढ़कर 11488.60 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ, एनटीपीसी, अडानी पोर्ट्स और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.
हालांकि कारोबार की मजबूत शुरुआत करने के बाद बाजार नीचे आ गया है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 11.30 अंक गिरकर 11,465.65 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स भी 9.32 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 38,008.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
रुपया मजबूत:
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की रुपये ने मजबूत शुरुआत की है. गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत हुआ. इस मजबूती के साथ यह 71.62 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा है.
इससे पहले बुधवार को रुपये में डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट देखने को मिली थी. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 71.75 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ था. हालांकि रुपया इससे भी ज्यादा गिरा था.
बुधवार को यह 71.96 के स्तर तक गिरा. हर दिन की तरह रुपये ने कल भी नये रिकॉर्ड गिरावट के स्तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया. पिछले 6 दिनों से लगातार रुपये में गिरावट जारी है.