इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स 274 अंक टूटा है. निफ्टी ने भी गिरावट के साथ कारोबार समेटा.
बुधवार को सेंसेक्स ने 274.71 अंकों की गिरावट के साथ 35,199.80 के स्तर पर कारोबार बंद किया है. वहीं, निफ्टी भी 56.15 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इस गिरावट के साथ यह 10,600.05 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार खत्म होने के दौरान येस बैंक, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, डॉ. रेड्डीज और ग्रासिम के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
टीसीएस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और पावर ग्रिड के शेयर भी लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.
इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. बुधवार को सेंसेक्स 50 अंक गिर कर खुला. निफ्टी में भी हल्की गिरावट है. यह 6 अंक टूटा.
बुधवार को सेंसेक्स ने 49.91 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया. इस गिरावट के साथ यह 35424.60 के स्तर पर खुला. निफ्टी की बात करें तो इसने भी 6 अंक टूट कर कारोबार की शुरुआत की.