scorecardresearch
 

आख‍िरी घंटे में बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स 380 अंक गिरकर बंद

सुबह शेयर बाजार ने रफ्तार के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते दोनों सूचकांक ने रफ्तार भरी. सेंसेक्स जहां 400 अंक मजबूत होकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10700 के पार खुलने में कामयाब रहा. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI photo)

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन की मजबूत शुरुआत करने के बाद बाजार बंद भारी गिरावट के साथ हुआ है. बुधवार को कारोबार के आख‍िरी घंटों में बिकवाली बढ़ने से बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके चलते सेंसेक्स  400 अंक तक टूटा. निफ्टी भी 10500 के नीचे आ गया.

बुधवार को कारोबार के आख‍िरी घंटे में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स 400 अंक तक नीचे आया. हालांकि बंद होने तक यह गिरावट कम हुई और सूचकांक 382.90 अंक गिरकर बंद हुआ.

निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी-50 131.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,453.05 के स्तर पर बंद हुआ है.

कारोबार खत्म होने के दौरान निफ्टी-50 पर आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है. इसके चलते एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. इनके अलावा आईटीसी, कोल इंडिया के शेयर भी टॉप गेनर की लिस्ट में शामिल हुए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, बीपीसीएल के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.

इससे पहले सुबह शेयर बाजार ने रफ्तार के साथ कारोबार की शुरुआत की. बुधवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते दोनों सूचकांक ने रफ्तार भरी. सेंसेक्स जहां 400 अंक मजबूत होकर खुला. वहीं, निफ्टी भी 10700 के पार खुलने में कामयाब रहा. 

Advertisement
Advertisement