इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन की सुस्त शुरुआत के बाद बंद होने तक शेयर बाजार में तेजी लौट आई. शुक्रवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बेहतर खरीदारी से बाजार मजबूत हुआ है.
शुक्रवार को सेंसेक्स 323 अंक बढ़कर 34,142 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी 108 अंकों की उछाल मारी और यह 10,491 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा तेजी मेटल और फार्मा इंडेक्स में दर्ज की गई.
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 12 अंक की मजबूती के साथ 33,832 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी 25 अंक बढ़कर 10,408 के स्तर पर खुला.
पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. बंद होने तक पीएनबी के शेयरों में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
शुक्रवार को कारोबार बंद होने के दौरान टाटा स्टील, सनफार्मा, यूपीएल और टेकमहिंद्रा के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. वहीं, सेंसेक्स की बात करें, यहां भी फार्मा शेयर का बेहतर प्रदर्शन रहा.