इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. बुधवार को निफ्टी 25.10 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 10,764.45 के स्तर पर खुला है. वहीं, सेंसेक्स ने 82.05 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 35,242.41 के स्तर पर शुरुआत की है.
बता दें कि 1 मई यानी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, मारुति और बजाज-ऑटो जैसी ऑटो कंपनियों के शेयर निफ्टी 50 पर हरे निशान के ऊपर हैं. इसके अलावा कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
वहीं, सेंसेक्स सूचकांक पर फोर्टिस के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से फोर्टिस हेल्थकेयर को बेचने को लेकर चर्चा चल रही है. इसके अलावा सेंसेक्स पर आईटी व स्टील शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.