scorecardresearch
 

बाजार का रुख कमजोर, सेंसेक्स 5 और निफ्टी 15 अंक गिरकर खुला

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते शेयर बाजार में कमजोर देखने को मिल रही है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है. गुरुवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है.

गुरुवार को सेंसेक्स ने जहां 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 35,170.97 के स्तर पर शुरुआत की है. वहीं, निफ्टी ने 15.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10703 के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की है.

शुरुआती कारोबार में इंफ्रा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. दूसरी तरफ, निफ्टी50 पर आईटी और फार्मा शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. एचसीएल टेक और  विप्रो के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.

बुधवार की बात करें तो फेड रिजर्व की बैठक से पहले घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर रुख दिखाया. बुधवार को सेंसेक्स जहां 16.06 अंक मजबूत होकर 35,176.42 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement

वहीं, निफ्टी में गिरावट देखी गई. निफ्टी सूचकांक 21.30 अंकों की गिरावट के साथ  10,718.05 के स्तर पर बंद हुआ.कारोबार बंद होने तक बैंक‍िंग शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए.

निफ्टी50 पर कोटक बैंक, एक्स‍िस बैंक समेत आईटीसी और एश‍ियनपेंट के शेयर हरे निशान के ऊपर बने रहे. हालांकि टाटा स्टील के शेयरों में सुबह से जारी गिरावट कारोबार बंद होने तक बनी रही. 

Advertisement
Advertisement