वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान परमाणु समझौते से अलग होने का असर बुधवार को बाजार पर दिखा. इससे वैश्विक बाजार कमजोर हुआ और इसका सीधा असर मार्केट में गिरावट के तौर देखने को मिला.
बुधवार को सेंसेक्स 18 अंक की गिरावट के साथ 35,198 के स्तर पर खुला है. निफ्टी ने 24 अंक लुढ़ककर 10,639 के स्तर पर शुरुआत की. हालांकि गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद बाजार में सुधार होता नजर आ रहा है.
फिलहाल (9.43AM) सेंसेक्स में गिरावट कम हो गई है. यह 6.50 अंकों की गिरावट के साथ 35,209.82 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 1.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,719.15 के स्तर पर फिलहाल कारोबार कर रहा है.
मंगलवार की सुबह को मजबूत शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजार सपाट बंद हुआ. मंगलवार को दोपहर बाद एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट बढ़ने से दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 8.18 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,216.32 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 2.30 अंकों की बढ़त देखने को मिली. इस बढ़त के साथ निफ्टी 10,717.80 के स्तर पर बंद हुआ.