scorecardresearch
 

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 290 और निफ्टी 90 अंक बढ़कर बंद

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन का कारोबार बढ़त के साथ बंद हुआ है.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते तेज शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ है. इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन का कारोबार बढ़त के साथ बंद हुआ है.

शुक्रवार को सेंसेक्स 290 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 35,536 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 90 अंक चढ़कर 10,807 के स्तर पर बंद हुआ है.

शुक्रवार को भारती एयरटेल , सनफार्मा और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. भारती  एयरटेल के शेयरों में निफ्टी50 पर 6.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों सूचकांक पर एश‍ियनपेंट के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की. शुक्रवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते घरेलू बाजार में तेजी आई. 

Advertisement

सेंसेक्स ने जहां 42 अंक की तेजी के साथ 35,288 के स्तर पर शुरुआत की. वहीं, निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. यह 25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10,742  के स्तर पर खुला.

शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंकों के शेयरों में तेजी दिखी. इसके अलावा मेटल, फार्मा और रियल्टी शेयरों में रफ्तार रही. गुरुवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. इसका सीधा फायदा घरेलू शेयर बाजार को मिला.

डाओ जोंस 197 अंक मजबूत होकर 24,740 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक ने 65 अंकों के साथ रफ्तार भरी और 7,405 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 25 अंक बढ़कर 2,723 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement