इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट के चलते शुक्रवार सुबह सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक टूटकर खुला. हालांकि बंद होने तक यह गिरावट थोड़ी कम हुई और सेंसेक्स 407.40 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
शुक्रवार को सेंसेक्स जहां 407.40 अंक गिरकर 34,005.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 121.90 अंकों की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के साथ बाजार 10,454.95 के स्तर पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान फार्मा और स्टील के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी50 पर एचसीएल टेक, सिप्ला, टाटा स्टील और लुपिन के शेयर टॉप गेनर साबित हुए.
अमेरिकी बाजार में गुरुवार को आई जोरदार गिरावट के असर से शुक्रवार सुबह एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट के साथ दिन के कारोबार की शुरुआत हुई. जापान के शेयर बाजार में प्रमुख इंडेक्स निक्केई 589 अंक यानि 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
वहीं हॉगकांग के प्रमुख इंडेक्स हैंग सेंग पर भी 2.8 फीसदी और शंघाई कंपोजिट पर भी 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
इस असर से भारतीय शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की. प्री ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 160 अंकों की गिरावट के साथ खुला.