इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी ने बाजार को सहारा दिया है. इसकी बदौलत बाजार शुक्रवार को मजबूत हुआ है.
फिलहाल (2.26PM) सेंसेक्स 770.62 अंकों की बढ़त के साथ 34,771.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी तेजी आई है. निफ्टी 249.40 अंकों की बढ़त के साथ 10,484.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने रफ्तार भरी है. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 419.39 अंकों की बढ़त के साथ 34420.54 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.
निफ्टी ने भी 135.10 अंकों की बढ़त के साथ रफ्तार भरी. इस बढ़त के साथ यह 10369.80 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में 624 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है. 168 शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसके अलावा 2635 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है.
इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मची हलचल से सुबह भारतीय शेयर बाजार करीब एक हजार अंक गिरकर धड़ाम हुआ. गुरुवार को कारोबार के दौरान बाजार में गिरावट जरूर कम हुई, लेकिन बाजार बंद गिरावट के साथ ही हुआ.
वैश्विक बाजार में बिकवाली के असर से सेंसेक्स 760 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी-50 भी 225 अंक गिरा.
पीएसयू बैंकों और मेटल शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 759.74 अंक गिरकर 34,001.15 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो इसमें भी भारी गिरावट है. निफ्टी-50 225.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,234.65 के स्तर पर बंद हुआ है.