इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की और यह बंद भी गिरावट के साथ हुआ है. गुरुवार को कारोबार के दौरान 400 से भी ज्यादा अंक नीचे आने के बाद सेंसेक्स 344 अंक गिरकर बंद हुआ है.
गुरुवार को सेंसेक्स 343.87 अंकों की गिरावट के साथ 33,690.09 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी की बात करें तो यह भी 100 अंक गिरा है. इस गिरावट के साथ यह 10,124.90 के स्तर पर बंद हुआ है.
कारोबार खत्म होने के दौरान विप्रो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, इंडियन ऑयल कंपनी और कोटक बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, हिंडाल्को और यूपीएल के शेयर लाल निशान के नीचे बंद हुए हैं.
गुरुवार को सेंसेक्स 255.36 अंकों की भारी गिरावट के साथ खुला. इस गिरावट के साथ यह 33,778.60 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा.
दूसरी तरफ, निफ्टी भी धड़ाम हुआ. निफ्टी ने गुरुवार को कारोबार की शुरुआत 91.70 अंकों की गिरावट के साथ 10,133.05 के स्तर पर की.